
एटा ~ जनपदीय आपात सेवा 112 का 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स पूर्ण होने पर कर्मियों को वितरित किए गए प्रशस्ति पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में दिनांक 04.08.2021 से शुरू हुए आपात सेवा 112 के 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कार्यक्रम को एमडीएसएल के प्रशिक्षकों एवं टीओटी प्राप्त पुलिस प्रशिक्षकों द्वारा पूर्ण कराया गया, जिसमें तकनीकी प्रशिक्षण, महिला संबंधी मुद्दे, आपदा संबंधी मुद्दे, बौद्धिक अशक्त बच्चे संबंधी मुद्दे, प्राथमिक उपचार, बल प्रयोग के सिद्धांत, buddy pair, वन मैन टेक डाउन, लाक होल्ड एंड रिलीज आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न थानों एवं पुलिस लाइन में तैनात 25 पुलिसकर्मियों का 09 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 04.08.2021 से दिनांक 13.08.2021 तक जिला प्रशिक्षण इकाई (डीटीयू) के माध्यम से पूर्ण कराया गया। जिसमें कुल 25 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज दिनांक 13.08.2021 को प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एमडीएसएल ट्रेनर नितिन सिंह, सचिन धाकरे एवं बेसिक पुलिस टैक्टिस के विभागीय ट्रेनर का0 हुकम सिंह, का0 जय कुमार, का0 सुनील कुमार एवं प्रभारी डीटीयू/112 श्री हरीशंकर वर्मा, उ0निरी0 श्री निशांत भास्कर 112/DTU, प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिंह एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला पुलिस बल उपस्थित रहा।