“#अगस्तक्रांतिदिवस” के अवसर पर #कांग्रेसपार्टी का महंगाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा, किसानों की समस्या, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था व् भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ “#भाजपागददी_छोड़ो” #अभियान***
महंगाई, #बेरोज़गारी, #महिलासुरक्षा, #किसानों की #समस्या, #बिगड़तीक़ानूनव्यवस्था, #भ्रष्टाचार और #पैट्रोलडीज़ल, #रसोई गैस में #बेतहाशावृद्धि के #ख़िलाफ़ “#अगस्तक्रांतिदिवस” के #अवसर पर “#भाजपागददीछोड़ो” #मार्च आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के #प्रभारी #विवेकबंसल जी पूर्व #विधायक व #ज़िला एवं #शहरकांग्रेस #कमैटी के #संयुक्ततत्वधान में #निकाला गया I ये #मार्च रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ हुआ और पत्थर बाज़ार, बारहद्वारी चौराहा, सराए हकीम, रसलगंज, कठपुला, होते हुए दीवानी कचेहरी, घंटा घर, समद रोड, सेंटर पोइंट होते हुए मैरिस रोड पर समाप्त हुआ तथा मैरिस रोड पैट्रोल पम्प का घेराव करके वहां प्रदर्शन भी किया I “#भाजपागददीछोड़ोमार्च” में #सैंकड़ोंकांग्रेसजन हाथों सरकारी विरोधी एवं भाजपा गददी छोड़ो स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर भारी नारेबाज़ी करते हुए चल रहे थे I इस “भाजपा गददी छोड़ो” मार्च में बैलगाड़ियों के ऊपर मोटरसाइकिल, गैस सिलैंडर आदि चीज़े भी इस मार्च का महत्वपूर्ण हिस्सा थीं I कार्यक्रम समापन स्थल पर #विवेकबंसल जी ने कहा कि घोर महंगाई और सरकार के कुप्रबंधन के चलते देश के जनता भारी कष्ट झेल रही है I वर्ष 2019 से पहले ही देश की लगभग 33% जनता गरीबी रेखा के नीचे पहुँच गई है मोदी सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले ने देश की अर्थव्यवस्था एवं देश को बर्बाद करा दिया है I सरकार हर मोर्चे पर विफ़ल है उसका एक भी कार्य ऐसा नहीं हुआ है जिससे उसकी कार्यकुशलता छलके कोविड काल में कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मज़दूरों के संकट को लेकर सरकार एकदम विफ़ल रही थी और दूसरी लहर में तो उसके प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं ने सरकार की पोल पूरी तरह खोल कर रखदी इस तरह से ये बात पूर्ण रूप से सत्य है कि ये सरकार देश पर शासन करने लायक नहीं है I #ज़िला कांग्रेस कमैटी के #अध्यक्ष ठा० #संतोषसिंह एड व् अलीगढ़ #महानगर कांग्रेस कमैटी के #अध्यक्ष #सलाउद्दीनवसीबॉबी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय देश एवं प्रदेश भाजपा सरकारें पूर्ण रूप से विफ़ल हैं क़ानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो बयानबाज़ी कर रहे है वो झूठ का बहुत बाद पुलिंदा है, पूरे उत्तर प्रदेश में हत्या बलात्कार का बोलबाला है और महंगाई इस भ्रष्ट सरकार में चरम पर है I