विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल एटा ने श्री राम जन्म भूमि पूजन प्रथम वर्षगांठ पर मनाया हिन्दू गौरव दिवस

एटा।आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दुर्गा वाहिनी द्वारा श्री राम मंदिर भूमि पूजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री राम दरबार मंदिर एटा पर भगवान श्री राम लखन जानकी जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया है वह पूजा अर्चना की मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा भजन संकीर्तन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष श्री अरविंद चौहान ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं इंतजार के बाद आज शुभ दिन आया है इस मंदिर के लिए हिंदू जनमानस लाखों बलिदान दिए। विश्व हिंदू परिषद के महानायक माननीयअशोक सिंघल जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता । जिला कार्यअध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्री दिलीप पचौरी जी ने कहा है इस दिन को प्रत्येक हिंदू को हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। एवम प्रत्येक हिन्दू परिवार को अपने घर पर दीपावाली की तरह दिए जलाने चाहिए। इस अवसर पर जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रभात कुलश्रेष्ठ, वैभव पचौरी, सुभाष पाल, दीपक भरद्वाज, अनुज दिक्षित, नितिन वर्मा, मुनीश, हरीश प्रताप सिंह, चिराग गुप्ता, सुनील वर्मा, अशोक दिवाकर, राम हिरानी, विजय गुप्ता,रमेश, पवन कुमार,