
डॉक्टर की लापरवाही से उपचार के दौरान महिला की मौत।
एटा।मारहरा। कस्बा में संचालित एक क्लीनिक पर डॉक्टर द्वारा वरती गई लापरवाही के कारण दो दिन से चल रहे उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई परिजनों ने काफी क्लीनिक पर हंगामा काटा, परन्तु मौके पर पहुंचे दलाल दलित मजदूर महिला के पति पर फैसला करने का दवाब बनाकर मामला दबाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पत्नी की मौत हो जाने के कारण मजदूर पति परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूर हो चुका है।
कस्बा मारहरा में संचालित क्लीनिक पर दो दिन पूर्व से चल रहे उपचार के उपरान्त महिला पार्वती (45) पत्नी रामजी लाल निवासी भूरिगवां की गुरुवार को प्रातः करीब 10 बजे मौत हो गई, परिवारीजनों का आरोप है कि क्लीनिक का संचालन कर रहे डॉक्टर अनार सिंह द्वारा उपचार करते समय काफी लापरवाही वरती गई है इस कारण महिला की मौत हो गई है बताया गया है कि मृत महिला का परिवार दलित है जिसे डॉक्टर फैसला करने के लिए मजबूर कर रहा है। वही दबी जुबान से लोगों का यह कहना है कि क्लीनिक पर पूर्व में भी लापरवाही के कारण नगला कलुआ के एक युवक की मौत हो चुकी है एवं दर्जनों केश गंभीर स्थिति में पहुँचाने के बाद डॉक्टर हाथ खड़े कर देता है ततपश्चात तीमारदारों को आगरा/ अलीगढ़ के लिए उपचार कराने को मजबूर होना पड़ता है।