तहसील में सुरक्षा का अभाव
दबंग छोटे भाई ने खुलेआम पीटा बड़ा भाई

एटा । तहसील सदर में एक दबंग छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को खुलेआम पीट कर तहसील की सुरक्षा व्यवस्था को तार तार कर दिया । जिसका वीडियो शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं । बाबजूद कानून के रखबालों ने कोई कार्यवाई नहीं की । सूत्र बताते है कि दबंग गुंडा प्रवर्ती के व्यक्ति पर कई संगीन मुकदमा भी दर्ज है । इसके अलाबा सबसे बड़ा सबाल तो यह भी है कि भूमि सम्बन्धी मामलों के प्रमुख राजस्व विभाग की तहसील सुरक्षा विहीन है और यहां आने बाली जनता जैसे भगवान भरोसे ।