
एटा -थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, 01रवारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व कुशल नेतृत्व मे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त हरिओम पुत्र गजाधर सिंह निवासी जलूखेड़ा थाना सकरौली जिला एटा सम्बन्धित केश नंबर 541/21 धारा 323/504/506 ipc गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय एटा के समक्ष भेजा गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
शीलेंद्र पुत्र वारंटी अभियुक्त हरिओम पुत्र गजाधर सिंह निवासी जलूखेड़ा थाना सकरौली जिला एटा
गिरफ्तार करने वाले कर्मचारीगण –
- एसआई अरविंद कुमार
- का0 957 अजय कुमार