
अमृतपुर रघुपुर में लाला राम स्मृति विद्यालय पर हुयी कारवाही
एटा – पूर्व विधायक अलीगंज रामेश्वर सिंह यादव के विद्यालय परिसर में शामिल करीब आठ बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। यह ढाका की सरकारी जमीन बताई गई है। काफी दिनों इसको लेकर शिकायतें आ रही थीं। एसडीएम ने जमीन कब्जा मुक्त कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द की है। कब्जा मुक्त के समय भारह पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
तहसील अलीगंज के ग्राम अमृतपुर रघुपुर में लाला राम स्मृति विद्यालय बना हुआ है। विद्यालय परिसर में करीब आठ बीघा जमीन ढाका (सरकारी जमीन) थी। इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद जांच हुई। जांच में तथ्य आने के बाद सोमवार को एसडीएम एसपी वर्मा मौके पर पहुंच गए। जेसीबी से स्कूल के गेट और बाउंड्रीवाल को गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान ग्राम प्रधान रवेन्द्र सिंह स्कूल प्रबन्धक की मौजूदगी में उक्त जगह को तहसील प्रसाशन जेसीबी मशीन