
गांव बिल्सड़ स्थित पुल में फंसा मिला नवजात
एटा – नवजात शिशु पुल में फंसा मिला। पुलिस ने बाहर निकाला। मृतवस्था में मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
मामला सोमवार का है। थाना राजा का रामपुर के गांव बिल्सड़ से पास नहर जा रही है और यही पर पुल भी बना हुआ है। पुल पर आकर गंदगी रूक जाती है। सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने पुल पर नवजात शिशु को देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर एसएचओ नरेश सिंह, एसआई मोहित राणा फोर्स के साथ पहुंचे और नवजात शिशु को बाहर निकाला। नवजात मृतवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।