एसडीएम अलीगंज ने अवैध अतिक्रमण पर की कार्यवाही
ग्रामसभा की भूमि पर बने लालाराम स्मृति विद्यालय के गेट तथा वाउण्ड्रवाल को तुड़वाया

एटा। उप जिलाधिकारी अलीगंज एसपी वर्मा ने बताया कि सोमवार को तहसील अलीगंज क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर रघूपुर में ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 903 रकबा 2.305 हैक्टेयर में से 0.579 हैक्टेयर पर श्री लालाराम स्मृति विद्यालय के वने हुए गेट तथा वाउण्ड्रवाल को रवेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान स्कूल प्रबंधक की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से हटवाकर कब्जा भूमि व उस पर स्थित पेड़ों का कब्जा गौरव सिंह ग्राम विकास अधिकारी, देशबंधु चकबंदी लेखपाल, अवनीश गुप्ता राजस्व लेखपाल को संयुक्त रूप से दिया गया।
एसडीएम अलीगंज ने बताया कि तहसील अलीगंज क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। अलीगंज क्षेत्र में शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम समाज, चरागाह, चकरोड, तालाब सहित अन्य विभिन्न प्रकार की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया जा रहा है। शासन की मंशा है कि सरकारी भूमि कब्जामुक्त रहे, यदि कहीं पर भी सरकारी भूमि पर कब्जा है तो वहां से कब्जा हटवाया जाए। इसी क्रम में सोमवार को लगभग 5690 वर्गमीटर ग्राम समाज की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार, बीडीओ अशोक कुमार सिंह, नाहर सिंह क्षेत्रीय रेंज अधिकारी, थाना प्रभारी जसरथपुर, नयागांव तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।