एटा–जैथरा पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी चलाते हुये एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया है। ।*

घटनाक्रमानुसार दिनांक 01.08.2021 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर काली नदी के किनारे कस्तूरपुरा के जंगल से एक नफर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी केशऱपुर थाना जैथरा जनपद एटा को अवैध शराब भट्टी चलाते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक जरीकेन में 20 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व लहन आदि बरामद हुये हैं। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैथरा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
नाम पता अभियुक्त
- मनोज कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी केशऱपुर थाना जैथरा जनपद एटा
पंजीकृत मुकदमें का विवरण ——- - मु0अ0सं0 343/21 धारा 60/60(2) आवकारी अधिनियम थाना जैथरा जनपद एटा
बरामदगी
- 20 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब जरीकेन में
- 200 लीटर लहन ( मौके पर नष्ट किया गया )
- शराब बनाने के उपकरण कट्टी पतीला टंकी आदि
गिरफ्तार करने वाली टीम
- उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
- है0का072 गजेन्द्र सिंह
3.का0 931 सौरभ तोमर - का0 443 जयवीर सिंह
- का01294 राहुल लौर
5.का0 1295 कृष्णगोपाल ( चालक )