जनपद एटा* आज दिनांक 01.08.2021 को जनपद एटा के पुलिस लाइन स्थित पुलिस चिकित्सालय में जनपद अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस एवं चिकित्सा अधिकारी श्री मनोज कुमार एवं चिकित्सक श्री विक्रांत कुमार व अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा विश्व लंग्स कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों, रिक्रूट आरक्षियों एवं पुलिस कर्मचारियों के परिवारों जनों हेतु कैंसर के प्रति जागरूकता एवं चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
फेफडों के कैंसर के 10 में से 9 मामलों में प्रमुख कारण तंबाकू का सेवन होता है इसलिए तंबाकू का सेवन बिल्कुल ना करें।