*एटा- थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा दो वारण्टी अभियुक्त 1.तालिब पुत्र आकिल मियां निवासी मौ0 काजी कस्बा व थाना मारहरा जनपद एटा सम्बन्धित केस नं0- 1779/19 धारा 323, 504, 506 भादंवि को उसी के घर के पास से समय करीब 12.00 बजे व निहाल पुत्र आफताब निवासी मौ0 चौबदार कस्बा व थाना मारहरा एटा सम्बन्धित केश न0-6460/17 धारा 323, 504 भादंवि को मौ0 चौबदार से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. तालिब पुत्र आकिल मियां निवासी मौ0 काजी कस्बा व थाना मारहरा जनपद एटा।
2. निहाल पुत्र आफताब निवासी मौ0 चौबदार कस्बा व थाना मारहरा एटा।
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल -*
1. उ0नि0 श्री अभिमन्यु शर्मा
2. का0 कृष्ण कुमार