एटा- थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा पर पंजीकृत मु0अ0स0- 190/21 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त चरन सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम फतेहपुर माफी थाना मारहरा जनपद एटा व संजीव उर्फ संजू पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर माफी थाना मारहरा जनपद एटा को को ग्राम नगला बाग के मोड के पास बुढर्रा रोड से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. चरन सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी फतेहपुर माफी थाना मारहरा जिला एटा
2. संजीव उर्फ संजू पुत्र चरन सिंह निवासी फतेहपुर माफी थाना मारहरा जनपद एटा
*अभियुक्त चरण सिंह का आपराधिक इतिहास-* 1.मु0अ0सं0 52/2019 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि 60(2), 63 आबकारी अधिनियम व 104 ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 थाना मारहरा एटा। 2.मु0अ0स0-190/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना मारहरा एटा
*अभियुक्त संजू का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 86/2021 धारा-147, 323, 504, 506, 427 भादंवि थाना मिरहची एटा। 2.मु0अ0स0-190/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना मारहरा एटा
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-*
1. थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार
2. का0 जगवीर सिंह
3. का0 अंकित कुमार
4. चालक है0का0 नरेन्द्र सिंह