
मुरादाबाद। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश अधिकांश फसलों के लिए फायदेमंद हैं। खासकर धान और गन्ने के लिए। वहीं, लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान हो सकता है ।
जिले में लगातार तीसरे दिन भी गुरुवार को बारिश होती रही। सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश हुई। यह बारिश फसलों के लिए काफी लाभकारी है। इस माह में 17 जुलाई तक बारिश नहीं हुई थी। 18 से 21 जुलाई तक लगातार तीन दिन बारिश हुई तो खेतों को कुछ राहत मिली थी। बारिश के इंतजार में बैठे किसानों ने धान की बुआई भी की, लेकिन इसके बाद भी उम्मीद के मुताबिक मानसूनी बारिश नहीं हुई।
किसान सिंचाई को लेकर परेशान थे, लेकिन डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से किसान भी इंजन चलाकर रोपाई से कतरा रहे थे। सब बारिश के इंतजार में थे। इंद्रदेव ने किसानों की सुनी और अब बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही। बारिश से खेतों में सिंचाई की कमी पूरी हुई है। वहीं, बेल वाली सब्जियों टमाटर, लोकी, तोरई, खीरा, भिंडी आदि की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकती है। मूंढापांडे के डालचंद ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में साढे़ तीन बीघा में अरबी की फसल बोई थी पिछले दिनों आई बारिश से खेतों में पानी भर गया था किसी तरह फसल बचाई थी लेकिन अब फिर डर लग रहा है कि यदि लगातार और तेज बारिश हुई तो फसल का नुकसान हो सकता है। जयप्रकाश का कहना है कि उसने दो बीघा में करेला बोया था, लेकिन बारिश ने होने की वजह से पहले फसल सूख रही थी, लेकिन लगातार बारिश से नुकसान हो सकता है।
लक्ष्य से अधिक बुवाई की उम्मीद जगी
मुरादाबाद। बारिश के बाद कृषि विभाग को भी धान का लक्ष्य जल्द पूरा होने की उम्मीद जगी है। दरअसल मंडल में धान बुुवाई का 4.97 लाख हेक्टेयर बुआई का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 21 जुलाई तक 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका था। इस बारिश के बाद लक्ष्य से अधिक बुआई हो सकती है।