ब्रेकिंग न्यूज फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना टूण्डला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीजनपद फिरोजाबाद के थाना टूंडला में टूण्डला नगर में दो मकानों में हुई थी लाखों की चोरियां एक सुनार सहित 6 शातिरचोरों को टूंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने लगभग 15 20 लाख के सोने चांदी के आभूषण और नकदी की बरामदएसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चोरी के प्रकरण में 51 चूड़ियां बिछिया सोने की जंजीर स्कूल के सर्टिफिकेट आदि बरामद किए गए हैं और मकान से चुराए हुए गहनों की कीमत लगभग 15से 20 लाख के बीच अंकित की गई है और बादी ने आकर अपने गहनों को पहचान कर एसएसपी को अवगत कराया कि हमारे घर से चुराए हुए गहने हैं प्रेस वार्ता के बाद आरोपियों को भेज जेल भेज दिया है और इस सफलता मैं टूंडला पुलिस टीम को एसएसपी अशोक कुमार ने₹10000 का इनाम पुलिस टीम को देने की घोषणा की है