मुरादाबाद 14 जुलाई 2021
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुहम्मद शबाहत ने बताया है कि आयोग के निर्देशानुसार प्रातः10ः15 बजे ई0वी0एम0 वेयर हाउस लिकट तहसील कांठ रोड सोनकपुर का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। वेयर हाउस को खोलने की सूचना समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दिए जाने के उपरान्त भी कोई प्रतिनिधि उपस्थित नही हुआ।
गोदाम नम्बर-1 में बी0ई0एल0 मेक की एक-2 माॅडल की 06 बी0यू0, 708 सी0यू0 तथा ई0सी0आई0एल0 मेक की एम-2 माॅडल की 19 बी0यू0 तथा 03 सी0यू0 पायी गयी। गोदाम नम्बर-2 में बी0ई0एल0 मेक की एम-3 माॅडल की 156 बी0यू0 एवं 222 वी0वी0पैट सुरक्षित पाये गये। आयोग की अपेक्षानुसार समस्त व्यवस्थाओं का मूल्याकंन करते हुए निरीक्षण आख्या एनेक्जर-ए पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित की गयी।

वेयर को खोलते समय अपर जिला मजिस्टेªट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुरादाबाद एवं ई0वी0एम0 पटल सहायक श्री हरिओम सक्सेना, वरिष्ठ सहायक अपने सहयोगी कर्मियों के साथ उपस्थित रहें।