युवक ने लोगों पर थूकने से हड़कंप, पुलिस पहुंचने से पहले फरार

युवक ने लोगों पर थूकने से हड़कंप, पुलिस पहुंचने से पहले फरार
*#एटा:* जीटी रोड पर आसपुर चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के निकट युवक के लोगों पर थूकने से हड़कंप मच गया। युवक की इस हरकत की सूचना लोगों ने तत्काल सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने तत्काल इसके बारे में थाना पुलिस को अवगत कराया। ग्रामीणों के बढ़ते दबाव को देखकर युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।
मंगलवार दोपहर में सीएमओ कंट्रोलरूम पर सूचना मिली कि थाना मलावन क्षेत्र में आसपुर चौराहा के निकट स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक बाहर से आया युवक मौजूद है। वह युवक वहां से गुजरने वाले लोगों के ऊपर थूक रहा है। युवक के थूकने से मार्ग से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर सचेत लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद थाना मलावन एसएचओ प्रवीन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके मौके पर पहुंचने से पूर्व ही युवक वहां से भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक कहीं बाहर से आया हुआ था। उसके लोगों के ऊपर थूकने से लोग सजग हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ने पर युवक भाग खड़ा हुआ। कहीं वह थूक न दे। इस डर से लोग उसके पास जाने से बचते रहे। थानाध्यक्ष का कहना है कि मौके से भागे युवक की वह तलाश कर रहे हैं।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks