बिल्हौर: रविवार को कस्बा में संदिग्ध वाहनों के साथ ही मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। दुकानदारों, ग्राहकों और बिना मास्क के वाहन चला रहे लोगों को मास्क लगाने की अपील की।

कस्बा के चौकी इंचार्ज कर्मवीर सिंह ने पुलिस व पीएसी बल के साथ संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटकर शमन शुल्क वसूला। उन्होंने माइक से एलान कर लोगों को मास्क पहनने की अपील की और कहा कि इस भयंकर बीमारी में सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए। इस बीमारी का एक ही इलाज है कि घर पर रहें। को मास्क पहनना अनिवार्य है, आपकी सुरक्षा आपके हाथ है।