*एटा ~ महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अलीगंज पर एक और टूटते परिवार का समझौता कराकर किया एक साथ विदाई*

जनपद के थाना अलीगंज पर अभी हाल ही में बनाई गई महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक श्रीमती शांति देवी द्वारा एक ऐसे परिवार को जो आपसी मनमुटाव के कारण लगभग टूटने की कगार पर था, काउंसलिंग कर आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ रहने को राजी किया गया है। जिसमें आज दिनांक 24/06/2021 को करन कुमार पुत्र जगदीश निवासी मौ0विकास नगर नई वस्ती कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा आवेदक की पत्नी अन्जू नि0 जिरौलिया थाना जैथरा दोनो उपस्थित आये।दोनो का सुलहनामा कराया गया व सकुशल घर भेजा गया।
एटा पुलिस द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयास निश्चित रूप से आज के समाज में पुलिस की छवि को और भी सकारात्मक दिशा प्रदान करने वाले हैं, टूटते दाम्पत्य जीवन को फिर से एक माला में पिरोने का जो कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है, परिजनों एवं आमजन द्वारा उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।