शादी समारोह में देखने को मिला गजराज का गुस्सा, हाथी महावत की मौत, मामले की जांच में पुलिस

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गजराज का वीडियो वायरल
प्रयागराज। कोरोना का काल में भी लोग बनावट और दिखावटी अंदाज को छोड़ने को तैयार नहीं है। मामला थाना सरायइनायत का है जहां एक शादी समारोह में लोगों ने एक हाथी को बुलाया था जिसके बाद गजराज गुस्से से बेकाबू हो गए और शादी का पंडाल तोड़ डाला। कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त की और गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया। आपको बता दे कि इस दौरान हाथी महावत को हाथी ने पटक-पटक के मार डाला। जिसके बाद बग्गी से दूल्हा बारात छोड़कर भाग गया। वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स पहुंची।
आपको बता दे कि 11 जून की रात नारायणपुर से बरात पहुंची जहां विवाह की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े को भी ले जाया गया। जिसमें से एक हाथी ने बारात स्थल पर अपना आपा खो कर जनवासे में लगे टेंट और कई फोर व्हीलर को क्षति पहुंचाई। साथ ही गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद गजराज का गुस्सा शांत हुआ,तब दूल्हे को बुलाकर किसी तरह शादी निपटाई गई,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।????????