*एटा ~ अवैध शराब बरामदगी एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद, दौराने दविश 70 लीटर लहन मौके पर नष्ट, अभियुक्त फरार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे *अभियान के अन्तर्गत sdm अलीगंज श्री पी0एल0 मौर्य, co अलीगंज श्री अजय भदौरिया के नेतृत्व* में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा तस्करी को ले जाई जा रही 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
दिनांक 13.04.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा लॉकडाउन शांति व्यवस्था ड्यूटी / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर *तस्करी हेतु ले जाई जा रही 10 लीटर अवैध कच्ची शराब ग्राम टपुआ से समय करीब 14.45 बजे बरामद की गयी।* फरार अभियुक्त द्वारा शराव तस्करी करने / लॉकडाउन का उल्लंघन करने के संबंध में फरार अभियुक्त के विरूद्ध *थाना अलीगंज पर पर मु0अ0सं0- 115/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188 ipc* पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*फरार अभियुक्त का नामपताः-*
1- संजीव पुत्र सुधीर यादव निवासी टपुआ थाना अलीगज एटा।
*बरामदगी*
1- 10 लीटर अवैध कच्ची शराव