
लाकडाउन में दो थाना प्रभारी लाइन हाजिर,
अलीगढ़ । एसएसपी मुनिराज ने सात थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की। दो थाना प्रभारियों को लाइनहाजिर कर दिया। बताया जा रहा है कि कई ऐसे मामले हो गए थे, जिससे पुलिस की छवि खराब हो गई थी। इस छवि को बचाने के लिए पुलिस महकमे ने यह निर्णय लिया है।
इन थाना प्रभारियों की हुई तैनाती
एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइन से प्रमेंद्र कुमार को थाना सिविल लाइंस, मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रभारी सर्वेश कुमार को बरला, इगलास के एसएसआइ सुधीर कुमार को पिसावा, जलालपुर चौकी प्रभारी रामवकील को लोधा, थाना छर्रा के एसएसआइ हरिभान ङ्क्षसह को थाना पालीमुकीमपुर, गांधीपार्क के एसएसआइ अनुज कुमार सैनी को थाना गौंडा व थाना क्वार्सी के एसएसआइ राजीव कुमार को थाना मडराक प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
थाना जवां के प्रभारी नरेश कुमार व दादों प्रभारी धर्मेंद्र ङ्क्षसह को लाइनहाजिर किया गया है। जवां में राशन डीलरों से अवैध वसूली की शिकायत आई थी। कथित रूप से पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर डीलरों में रोष था। दादों क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद पंचायत के फरमान से खफा होकर किशोरी ने खुदकशी की थी। इस घटना ने पुलिस की भी किरकिरी कराई। ऐसे में एसएसपी ने दोनों प्रभारियों को लाइनहाजिर कर दिया। सर्विलांस प्रभारी अभय कुमार शर्मा को थाना जवां और थाना चंडौस से मोहम्मद यावर अब्बास को थाना दादों का प्रभारी बनाया गया है।
ये थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर