बस्ती।
एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर स्वाट टीम ने गैंग रेप कांड का 2 घंटे में किया खुलासा।

रेप कांड में शामिल 3 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव, छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त कलराज मिश्र, अक्की सिंह उर्फ विनय सिंह ,सुशील मिश्र को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने धारा 376 (D)आईपीसी व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट व 5/6 Pocso Act तहत थाना छावनी मे दर्ज हुआ था मुकदमा।
पूछताछ में ज्ञात हुआ की तीनो अभियुक्तगण पीडिता को पूर्व से ही थे जानते।
उनमें से एक का सम्बन्ध पहले से ही पीडिता से होने की बात आई प्रकाश में।
एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ हरैया शेष मणि उपाध्याय रहे मौजूद।
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में प्रभारी सर्विलांस, वरि0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी ,स्वाट टीम के महेंद्र यादव,मनिंद्र प्रताप चंद, मनोज रॉय, रमेश गुप्ता,देवेंद्र निषाद, अभिषेक तिवारी, रवि शंकर शाह रहे शामिल।