चन्द्ररौटा मेले में दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दम खम-रिपोर्ट,मु.रफीक अली

चन्द्ररौटा मेले में दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दम खम

तमकुहीराज/छेत्र के गांव चन्द्ररौटा में मकरस्क्रान्ति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में दंगल और क्रिकेट का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने कुश्ती के जौहर दिखाए। दंगल का शुभारंभ बसपा नेता सन्तोष तिवारी ग्राम प्रधान शम्भूनाथ तिवारी और राजेश तिवारी नवनीत तिवारी ने किया।
चन्द्ररौटा के गांव सुमहा में आयोजित तीन दिवसीय दंगल में मुख्य अतिथि बसपा नेता सन्तोष तिवारी और ग्राम प्रधान शम्भूनाथ तिवारी रहे ।सन्तोष तियारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे प्राचीन खेलों में से एक है। इस विरासत को संभालने की जिम्मेदारी युवा वर्ग की है। ऐसे दंगलों से निकलकर पहलवानों ने विदेशों में देश का नाम रोशन किया है। मुकाबलों में टाइगर अंतर्राष्ट्रीय देवरिया ने कमलेश कनौज को, अलाउद्दीन देवरिया ने राजू कानपुर को, कयामुद्दीन प्रधान पट्टी ने अरबाज कसया को और उपेन्द्र देवरिया अकरम पचरुखीया को हराया। सोनू कानपुर व राज यादव प्रेम नगर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।इसके रेफरी सुरेन्द्र पहलवान ने बहुत ही बखूबी निभाया देवरिया के पहलवान टाइगर और राजू ने अखाड़े में कुश्ती के दांव पेंच दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन किया। आदि का सहयोग रहा। वही क्रिकेट प्रतियोगिता में पिपरा जटाम पुर ने धनौजी को सात रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया और तमकुहीराज ने फाजिलनगर को दस रन से हरा कर फाइनल में पहुचा ।
उसके बाद पिपरा जटाम पुर और तमकुहीराज में खेला गया।जिसमे ट्राफी पर कब्जा तमकुहीराज की टीम ने आठ रन दो विकेट से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया । मैन ऑफ द मैच तमकुहीराज के विनय को तथा मैन ऑफ सीरीज जावेद अहमद को मिला।
तमकुहीराज ।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks