एटा ब्रेकिंग….
विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्युत मजदूर की मौत

जलेसर- बिजली घर से ब्रेक कर विद्युत विभाग का कार्य रहे धर्मेंद्र सिंह उम्र 28 पुत्र श्री हरि सिंह निवासी वीर नगर जो जलेसर बाईपास रोड निकट रेलवे स्टेशन के पास नई विद्युत लाइन डालने का कार्य कर रहे थे वही पर पहले से 33 kv लाइन खींची हुई है वहां पर मजदूर को बिना जानकारी दिए बिजली घर से लाइन चालू कर दी गई उसी वक्त खंबे से झुलस कर नीचे गिरा मजदूर परिजनों ने जलेसर बाईपास रोड़ किया जाम , पुलिस एवं प्रशासन मौके पर।
प्रशासन के परिजनों को समझाने के बाद खुला जाम