फौज की भर्ती देखने बाले बच्चे के अपहरण की आशंका।

एटा,
जनपद एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भागीपुर के ग्राम उद्देतपुर में आश्रम के निकट प्रताप सिंह पुत्र रामनाथ सिंह जो कि पुलिस विभाग में तैनात हैं के पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ पंकज आज प्रातः 4:00 बजे दौड़ने के लिए गए थे जो कि अभी तक 13घंटे व्यतीत हो जाने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। और ना ही बालक धर्मेंद्र और पंकज का अब तक कोई सुराग लग पाया है ।परिजनों ने कोतवाली नगर मे अपहरण होने की आशंका जताई है के तहतकोतवाली नगर में तहरीर दी है ।धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि मेरा बेटा रोजाना की बात दौड़ने जाता था। वह फौज की भर्ती देख रहा था। लेकिन मुझे शक है कि किसी ने उस की भर्ती में अंकुश लगाने के उद्देश्य से किसी न किसी कारण बस ऐसा कृत्य किया है। अगर पुलिस सजग रहे तो मेरा बच्चा मुझे वापस मिल सकता है ।ऐसी पुलिस से उन्होंने आशा जताई है ।परिजनों से मिलने मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य कैलाश लोधी ने कहा कि पुलिस को इस प्रकरण को बड़े ही गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा करें। जिससे कि पीड़ित परिवार मानसिक अवसाद से बाहर निकले।