
एटा – थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मिरहची पुलिस द्वारा अभियान के दौरान एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 31.12.2020 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जिन्हैरा को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त कालू पुत्र वीरेंद्र निवासी नगला रति थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मिरहची पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत होकर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः–
- कालू पुत्र वीरेंद्र निवासी नगला रति थाना सुनगढ़ी जनपद कासगंज बरामदगी–
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- SI श्री मदन मुरारी द्विवेदी
- का0 1406 मनीष कुमार
- का0 364 सचिन कुमार