
एटा जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने समस्त जनपद वासियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत पंचायतों की निर्वाचक नामावली का बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर बृहद पुनरीक्षण के उपरांत तैयार ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 27 दिसंबर 2020 को किया जा चुका है।
उक्त मतदाता सूची निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसील कार्यालय, विकास खंड कार्यालय, ग्राम पंचायत सचिव पर 03 जनवरी 2021 तक निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
उक्त मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत दावे, आपत्तियां 03 जनवरी 2021 तक ही प्राप्त किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के बाद दावे एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने कटवाने इत्यादि के लिये निर्धारित फार्म भरना अनिवार्य है। आवेदन/शिकायत के आधार पर कोई नाम न जुड़ेगा और न कटेगा। 03 जनवरी 2021 के बाद वोटरलिस्ट से संबंधी किसी शिकायत का संज्ञान नही लिया जाएगा।