शाहपुर थानाप्रभारी संजीव कुमार व कस्बा इंचार्ज जयबीर सिंह व उनकी टीम को मिली एक ओर बड़ी सफ़लता
मुजफ्फरनगर

अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए जगजाहिर हैं थानाप्रभारी संजीव कुमार व कस्बा इंचार्ज जयबीर सिंह
शाहपुर थानाप्रभारी संजीव कुमार के नेतत्त्व में शाहपुर पुलिस को मिली एक ओर भारी सफ़लता तथा वही अपराधियों पर निरन्तर कस रहे है शिकंजा
शाहपुर कस्बा इंचार्ज जयबीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर किए 6 जुआरीयो को किया गिरफ्तार
शाहपुर कस्बा इंचार्ज जयबीर सिंह व उनकी टीम ने गांव कसेरवा में नोशाद कसेरवा के घर पर खेल रहे जुआरियों को किया पर्दाफाश
शाहपुर पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से करीब दस हजार रुपये भी किये बरामद
इन जुआरियों को कस्बा इंचार्ज जयबीर सिंह ने रंगे हाथों जुए खेलते हुए पकड़ा तथा वही सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए इन शातिर जुआरियों को किया गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस ने सभी जुआरियों को पकड़ कर भेजा जेल
तो वही सिफारिशों का शाहपुर थाने में जुआरियों को छुड़ाने के लिए लगा रहा तांता लेकिन थानाप्रभारी शाहपुर संजीव कुमार ने नही सुनी किसी की ओर जुआरियों को भेजा उनके अंजाम तक
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसरेवा का मामला