
एटा-थाना बागवाला चलते ओटो मे लड़की का रेप—
एटा-अक्सर जिन्हें हम छोटी बात लेकर इग्नोर करते देते है वही बड़ी वारदात बन जाती है,जैसे इस लड़की का सबसे बड़ा गुनहगार जो ओटो इसे अधूरे रास्ते मे इन भेड़ियों को जिंदा नोचने के लिये चंद पैसों के लिये छोड़ गया, जी हां यह आजकल हर रिक्शा ओटो चालक की आदत बन गई है, एक सवारी को नहीं ले जाएंगे, सड़क के अंदर घर है तो नहीं ले जाएंगे, दस रू,की सवारी का अब बीस रूपये,ना किसी की मजबूरी का ख्याल नाही एटा कितनी रेंज मे है उस दूरी का—बीस रूपये मे इंसान बहुत लम्बा सफर तय कर लेता है जो आजकल इन रिक्शा चालकों की मनमानी से और मरती इंसानियत से अपराध होने शुरू हो गये इनकी मनमानी पर रोक लगाना,और रूल सिखाना शासन, प्रशासन, और कानून की जिम्मेदारी मे सामिल है।