भारतीय वैक्सीन का जलवा, अब भारत बायोटेक अमेरिका के लिए भी तैयार करेगी वैक्सीन

भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी भारत बायोटेक अब अमेरिका के लिए भी कोरोना की वैक्सीन तैयार करेगी. इसके लिए भारत बायोटेक ने अमेरिका की फार्मा कंपनी Ocugen के साथ करार किया है.
Ocugen के सह-संस्थापक और चेयरमैन डॉक्टर शंकर मुसुनरी ने कहा- हमें भारत बायोटेक के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन को अमेरिकी बाजार में लाने की खुशी है. कोवैक्सीन के फेज 1 और फेज 2 परीक्षणों के नतीजों से हम बहुत खुश हैं. साथ ही भारत में फेज 3 परीक्षणों की प्रगति के लिए भी प्रोत्साहित हैं.
भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णा एला ने कहा- कोरोना वैक्सीन का विकास और क्लीनिकल मूल्यांकन भारत में वैक्सीनेशन के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है. कोवैक्सीन के विकास में दुनिया भर के कई देशों ने दिलचस्पी ली है. हम इसे अमेरिकी बाजार में उतारने के लिए Ocugen के साथ सहयोग को लेकर उत्साहित हैं.