
एटा ~ एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से एटा पुलिस ने ढूंढ़ी अपहृत किशोरी, कुछ दिन पूर्व ही परिजनों ने किया था किशोरी के गायब हो जाने का ट्वीट, थाना मारहरा पुलिस ने किशोरी को किया सकुशल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा पर पंजीकृत मुअसं-291/2020 धारा 366 भादंवि से सम्बन्धित अपर्हता को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। वाक्या कुछ यूं हैं कि दिनांक 15.12.2020 को जनपदीय सोशल मीडिया सेल को ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट मिला, कि एक लड़की पिछले करीब 10 दिनों से घर से लापता है, और परिवार वालों ने बेइज्जती के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। इस सूचना पर जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल ट्वीटकर्ता से जरिए फोन संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी की गई, और परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए थानाध्यक्ष मारहरा से संपर्क करने हेतु बताया गया। परिजनों ने जनपद से बाहर होने पर तत्काल थाना मारहरा पहुंचने में असमर्थता जताते हुए दो-तीन दिन में थानाध्यक्ष मारहरा से संपर्क करने की बात कही। मीडिया सेल द्वारा उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष मारहरा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 18.12.2020 को अपहृता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मारहरा पर मुअसं- 291/2020 धारा 366 भादंवि पंजीकृत किया गया, साथ ही टीम गठित कर अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किए जाने लगे, दिनांक 22.12.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास कर अपहृता को पिदौरा अड्डा कस्बा व थाना मारहरा से सकुशल बरामद किया गया है। प्रकरण में थानास्तर से अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।