
एटा ~ जलेसर क्षेत्र में बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने तथा जबरन धर्म परिवर्तन करा शादी कराने के मामले में फरार चल रहे एक महिला सहित आठ आरोपी गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत *मुअसं- 513/20 धारा 366 भादंवि व 3, 5(3) उ.प्र.विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि.2020 में फरार चल रहे एक महिला सहित आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।* *घटना:-* दिनांक 17.12.2020 को वादी श्री प्रवीण कुमार निवासी कस्बा जलेसर द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 17.11.2020 को वादी की 21 वर्षीय पुत्री एटा बाजार से सामान लेने गई थी फिर वापस घर नहीं आई। इस संबंध में वादी ने दिनांक 25.11.2020 को थाना कोतवाली नगर पर पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वादी को ज्ञात हुआ कि मोहल्ला छत्ता थाना जलेसर निवासी मो0 जावेद पुत्र रहीम उल्लाह, नाजिर पुत्र रहीम उल्लाह, निशानाज पत्नी मोहम्मद नाजिर, रोशन जहाँ पुत्री रहीम उल्लाह व साजिद पुत्र रहीम उल्लाह, रिजवाना पत्नी मो0 साजिद दिनांक 17/11/2020 को 2 अज्ञात व्यक्तियों के साथ करीब सुबह 7 बजे मेरी पुत्री को जलेसर से बहला फुसलाकर धोखा देकर धर्म परिवर्तित करने व धर्म परिवर्तित कर जवरिया शादी के उद्देश्य से अपहरण कर ले गए हैं, इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 513/20 धारा 366 भादंवि व 3, 5(3) उ.प्र.विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि. 2020 बनाम मो0 जावेद आदि 6 नफर नामजद व दो नफर अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* दिनांक 22.12.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहे एक महिला सहित 08 आरोपियों को आगरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों का नामपताः-
1.रमजानी पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी मोहल्ला गढ़ीमान खां थाना जलेसर
- अभियुक्ता आमरीन पत्नी नाजिम निवासी मौ0 भुजपुरा थाना सासनीगेट अलीगढ़ संबंधित
3- महमूद अली पुत्र असगर अली निवासी लोहियानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा कासगंज
4- महफूज अली पुत्र असगर अली निवासी लोहियानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा कासगंज
5- हैदर अली पुत्र असगर अली निवासी लोहियानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा कासगंज
6- अंतार हुसैन पुत्र नन्नू निवासी मोहल्ला मूलचन्द्र कस्बा व थाना गंजडुंडवारा कासगंज
7- अंसार हुसैन पुत्र नन्नू निवासी मोहल्ला मूलचन्द्र कस्बा व थाना गंजडुंडवारा कासगंज
8- शाहिद हुसैन पुत्र जावीद हुसैन निवासी मोहल्ला मूलचन्द्र कस्बा व थाना गंजडुंडवारा कासगंज