
#Agra….
इंडियन ओवरसीज बैंक में 57 लाख की लूट
◾स्टाफ को शौचालय में बंदकर लुटेरे फरार
◾चार बदमाशों ने 15 मिनट में की वारदात
◾सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए
आगरा में ग्वालियर मार्ग पर रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बनाकर चार बदमाश 56.94 लाख रुपये लूट ले गए। मंगलवार को शाम 4:50 बजे तमंचे और चाकू से लैस होकर आए बदमाशों ने 15 मिनट में दुस्साहसिक वारदात की। भागने से पहले बैंक स्टाफ को शौचालय में बंद कर सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस ने शहर भर में चेकिंग कराई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।
डिप्टी मैनेजर विवेक यादव ने बताया कि शाम चार बजे बैंक का चैनल (मुख्य गेट) बंद हो चुका था। 4:50 बजे वह बाहर लगे एटीएम की कनेक्टिविटी चेक करने के लिए निकले, तभी मंकी कैप लगाए एक बदमाश तेजी से आया और सीने पर चाकू लगा दिया। बदमाश उन्हें बैंक के अंदर ले गया। उसके पीछे तीन और बदमाश आ गए। दो के पास तमंचे और एक के पास चाकू था।
बदमाशों ने मैनेजर अनीता मीणा, कैशियर प्रशांकी बघेल और क्लर्क शशांक वीरेश पर असलहे तान दिए। फिर करेंसी चेस्ट खुलवा कर कैश निकलवाया और डिप्टी मैनेजर के ही बैग में रख लिया। कैशियर के पास रखा कैश भी ले लिया। कुल 56.94 लाख रुपये लूटे। इसके बाद बदमाशों ने डिप्टी मैनेजर और अन्य लोगों को शौचालय में बंद कर दिया। बदमाशों के जाने के करीब 20 मिनट बाद सरोज नाम की एक महिला लोन की जानकारी के लिए आई, उसने शौचालय का गेट खोला। तब मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।