सदा याद किये जाओगे अफजल भाई — ज्ञानेन्द्र रावत

अलविदा अफजल भाई….
सय्यद अफजल मियां बरकाती आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पूर्व एसडीओपी, डबरा, मध्य प्रदेश निवासी मारहरा शरीफ , एटा का निधन बेहद दुखद है। वह काफी अरसे से बीमार चल रहे थे। उनका न रहना हम सबके लिए और जनपद के लिए बहुत ही दुखदायी है। वह जिले की शान थे। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया और पुलिस विभाग में शीर्ष तक पहुंचने वाले जिले के गौरव थे। मारहरा शरीफ को ही नहीं सारे जिले को अपने ऐसे सपूत पर गर्व है। ऐसे नेकदिल इंसान के यकायक चले जाने से सर्वत्र शोक व्याप्त है। ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ ,मिलनसार और सबके चहेते पुलिस अधिकारी का हम सबको छोड़कर अनंत यात्रा पर जाने से सभी जनपदवासी अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि ऐसी पुण्यात्मा को वह जन्नत बख्शें और उनके शोक संतप्त परिवार को इस दारुण दुख को सहने की शक्ति और साहस प्रदान करे। ओम शान्ति : ।