
*#Lucknow….* *आम जनता पड़ी महंगाई की मार* *घरेलू सिलिंडर 15 दिन में फिर से 50 रुपये महंगा* तेल कंपनियों ने 15 दिन में ही एलपीजी सिलिंडरों के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलो के घरेलू सिलिंडर की कीमत में 50,19 किग्रा वाले व्यावसायिक सिलिंडर में 36 और पांच किलो के सिलिंडर की कीमत में 18 रुपये की वृद्धि हुई है। मंगलवार से लागू नई दर के बाद घरेलू सिलिंडर 732 रुपये, व्यावसायिक सिलिंडर 1416 रुपये और पांच किलो के सिलिंडर 270.50 रुपये में मिलेंगे।