
ताजनगरी के होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस ने पांच युवतियों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
आगरा। होटलों के नाम पर सैक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। इसका खुलासा पत्रिका पहले भी अपनी खबरों के माध्यम से कर चुका है। आगरा में पुलिस की छापेमारी में पहले भी सैक्स रैकेटों का खुलासा हुआ है। रविवार को हुई छापेमारी में पुलिस ने पांच युवतियों के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है।
सूचना पर की छापेमारी
रविवार को थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज के एक होटल में पुलिस ने सैक्स रैकेट की सूचना के आधार पर छापेमारी की। सीओ सदर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस होटल पर कार्रवाई को पहुंची। जहां पुलिस की रेड की सूचना से हड़कंप मच गया। होटल संचालक मौका पाकर भाग गया। होटल से पुलिस ने पांच युवतियों और दो युवकों को पकड़ा है।
इससे पहले भी हुई है छापेमारी
होटलों में जिस्म फरोसी का धंधा तेजी से बढ़ा है। इससे पहले भी आगरा में पुलिस की छापेमारी में कई युवक और युवतियों के अलावा धंधा कराने वाली महिलाओं को भी पकड़ा गया है। आगरा में विदेशों से लड़कियां मंगाने का मामला भी प्रकाश में आया था। यहां फोन नंबर के जरिए लड़कियां सप्लाई की जाती थीं। इसके बाद से लगातार हो रही छापेमारी में सैक्स रैकेटों का भंडाफोड़ हो रहा है।