अलीगंज के परिषदीय विद्यालय में बांटे गए बच्चों को स्वेटर

*अलीगंज के परिषदीय विद्यालय में बांटे गए बच्चों को स्वेटर।* *बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना भी जरूरी है।* (विधायक सत्यपाल सिंह राठौर) *विद्यालय नहीं ये मंदिर है।शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है।* (राजपाल सिंह) आज अलीगंज प्राइमरी स्कूल परिसर में सेवानिवृत्त अध्यापक अशोक पल सिंह चौहान की अध्यक्षता में परिषदीय बच्चों को सरकार की तरफ से सर्दी के आगमन पर स्वेटर वितरित किए गए,इस अवसर पर प्रांतीय संघ संचालक राजपाल सिंह क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,की गरिमामयी उपस्थित के मध्य विद्यालय की छात्राओं ने शारदे माँ शारदे हमे तार दे गीत गाकर शिक्षा की देवी सरस्वती जी का आव्हान किया,तदोपरांत राजपाल सिंह,विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,एसडीएम राजीव पांडेय,सीओ अजय कुमार,कोतवाल पंकज मिश्रा, एबीएसए एसपी सिंह,ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को वेहतर शिक्षा और शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं के विषय मे भी अवगत कराया,बच्चों को सम्बोधित करते हुए विधायक जी सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पुस्तकें, बस्ता,वजीफा के अलावा शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है, प्रांतीय संघ चालक राजपाल सिंह जी ने कहा कि विधालय शिक्षा का मंदिर होते हैं,साथ ही शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया,एसडीएम राजीव पांडेय ने इस स्वेटर वितरण समारोह में बच्चों की एकरूपता पे बल देते हुए,उनको वेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने पर भी बल दिया,एबीएसए एसपी सिंह ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की बेहतरी के लिए शासन की नीतियों को पटल पर रखते हुए,समय समय पर शासन द्वारा मिलने वाली सहायता,मिड-डे मील,वजीफा आदि पर विस्तृत रूप से सभी को अवगत कराया।कार्यक्रम आयोजक वीआरसी सत्य प्रकाश सिंह ने सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम में विधायक जी ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया, आयोजको ने सभी अतिथियों को शॉल उढ़ाकर बुके प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया, साथ ही समस्त पत्रकारों को भी शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks