
*यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, अगले 24 घंटे में पारा गिरने से पड़ेगी कड़ाके की ठंड* *लखनऊ* : मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यूपी के ज्यादातर जिलों में अगले चार दिनों में पारा और गिर सकता है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।लखनऊ, कानपुर, झांसी,ललितपुर सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इससे पहले रविवार को भी राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश हुई थी. इससकी वजह से तापमान में गिरावट आई थी।तेज बारिश के साथ कई जगह ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है।