
*#Lucknow….* *देव दीपावली पर पीएम मोदी ने जलाया पहला दीया, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली देखने पहुंचे हैं। पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो काशी की देव दीपावली में शामिल हुए हैं। वह दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचे, इसके बाद उन्होंने खजुरी में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।