
एटा,पुलिस का छात्रों के साथ कदमताल, बनाया एक दिन का कोतवाल, जनपद के विभिन्न थानों पर छात्राओं को सिखायी गई पुलिस कार्यप्रणाली। आज वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के अवसर पर प्रदेश भर में पूर्व से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत वीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा यूनिसेफ के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें जनपदों के थानों पर बालिकाओं को एक दिन का थानेदार बनाकर पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा आमजन तक पुलिस की पहुँच को आसान बनाने व अपराध पर नियन्त्रण हेतु आमजन का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से कई सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं, जिससे आम जनता को भयमुक्त वातावरण व सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान की जा सके। मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से आज जनपद में कई थानों पर बालिकाओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया, जिसमें महिला थाना पर सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा 12वीं छात्रा तान्या राजौरिया पुत्री डॉ अरुण कुमार राजौरिया को एक दिन का कोतवाल बनाया गया, इसी क्रम में थाना मिरहची, कोतवाली नगर, मारहरा आदि थानों पर भी बालिकाओं को थानेदार बनाकर उन्हें पुलिस विभाग की कार्यप्रणालियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, इस क्रम में बालिकाओं द्वारा थाने पर रखे जाने वाले अभिलेखों को देखा गया तथा थानों पर आने वाले फरियादियों के लिए नवसृजित महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को भी निष्पादित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चों के परिजनों के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक एटा, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।