सऊदी अरब ने G-20 सम्मेलन से पहले भारत के गलत नक्शे वाला वापस लिया विवादित बैंक नोट

जी-20 सम्मेलन से ठीक पहले सऊदी अरब ने भारत के गलत नक्शे वाले विवाद को सुलझा लिया है. वहां की सरकार ने 20 रियाल के उस बैंकनोट को वापस ले लिया है जिस पर भारत का गलत नक्शा छापा गया था. इस नोट में अविभाजित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था. नोट पर छपे नक्शे को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विवादित नोट को वापस लेने के अलावा उसकी छपाई को भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि 28 अक्टूबर को रियाद में भारत के राजदूत औसाफ सईद ने नोट पर गलत नक्शे का मुद्दा उठाया था. पिछले दिनों विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी सऊदी अधिकारियों के साथ गलत नक्शे का मुद्दा उठाया था. कहा जा रहा है कि 20 रियाल के इस बैंक नोट को जी-20 समिट की स्मारिका के तौर पर निकाला गया था.