मानसिक रूप से विक्षिप्त वरिष्ठ नागरिकों को विधिक जानकारी देने हेतु वर्चुअल शिविर का आयोजन सम्पन्न

मानसिक रूप से विक्षिप्त वरिष्ठ नागरिकों को विधिक जानकारी देने हेतु वर्चुअल शिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देश तथा  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार आज गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के सहयोग से विकासखंड जलेसर में मानसिक रूप से विक्षिप्त वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के हितार्थ कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों एवं विधिक जानकारी हेतु समस्त मानसिक रूप से विक्षिप्त वरिष्ठ नागरिकों को अवगत कराया गया और यह भी बताया गया कि दिव्यांगजन का सहयोग करें उनकी उपेक्षा कतई ना करें के अधिकारों के संबंध में उपस्थित सदस्यों को सचिव द्वारा बताया गया।
       सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण   श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि जनपद  में दिव्यांगजनों के हितार्थ  कृत्रिम अंग एवं उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सहायक उपकरणों के लिए कोई भी दिव्यांग वंचित न रहे जाये और उन्हें चिन्हीकरण हेतु आयोजित प्रस्तावित शिविरों के आयोजनों सारी सूचना एकत्रित किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे कि कोई भी दिव्यांगजन सहायक उपकरण से वंचित न रह जाए।
       रिसोर्स पर्सन सुश्री महेंन्द्रा वर्मन द्वारा उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि दिव्यांजन को कभी भी अपने जीवन में निराश नहीं होना चाहिए उन्हें अपनी दिव्यांगता  की कमजोरी को समझते हुए आगे बढ़ाने के लिए और अपने आप को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। राज्य सरकार एवं केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित बहुउपयोगी योजनाओं को प्रत्येक दिव्यांगजन को अमल में लाना है और उनका लाभ उठाना है।
        सचिव द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि अपने हाथों को किसी भी साबुन से प्रत्येक 20 मिनट बाद धोते रहें अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा स्वस्थ महसूस होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।रिपोर्ट – दैनिक स्वराज्य टाइम्स एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks