
महाराष्ट्र (ठाणे ) *ठाणे छठ व्रत धारियों के लिए बड़ी खबर* *ठाणे पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और टीएमसी के स्थायी समिति सभापति राम रेपाले के सहयोग से 20 नवम्बर को थाने जनपद में बतौर कुछ शर्तों पर मनाया जाएगा छठ पूजा रायला देवी तालाब पर अधिकारियों ने किया औपचारिक निरीक्षण* । बतादें की जहाँ एक तरफ मुम्बई बीएमसी ने तालाब और ससमुद्र किनारे पर होने वाले छठ पूजा को कोरोना के कारण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है तो वहीं ठाणे जनपद में पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के विशेष सहयोग से छठ ब्रत धारियों को कुछ शर्तों का पालन करने पर पूजा करने का निर्देश मिल चुका है । निर्देशों के अनुसार छठ पूजा तालाब स्थली के किनारे कृतिम तालाब बनाये जायेंगे और व्रतधारी के साथ केवल एक ही सदस्य उनके साथ मास्क और सेनिटाइजर समेत कृतिम तालाब के पास जायेंगे जिसके सहयोग के लिए पुलिस प्रबंध मजबूत तरीके से मौजूद रहेगा और किसी भी पूजा स्थली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे ।