
चोरी का विरोध करने पर मकान मालिक की हत्या
एटा में चोरी का विरोध करने पर मकान मालिक की चोरों ने हत्या कर दी. चोरों की आहट सुन जब मकान मालिक जग गए तो चोर मोबाइल लेकर भागने लगे. मकान मालिक ने गांव के बाहर तक अकेले चोरों का पीछा किया. चोरों ने खुद को घिरता देख मकान मालिक पर हमला कर दिया.
एटाः चोरी का विरोध करने पर हत्या की घटना सामने आई है. मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के झकराई गांव का है. यहां एक मकान में चोरी करने आए चोरों ने मकान मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.