अमेरिका के प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट ने बताया कि कोविड-19 फेफड़ों के अलावा भी शरीर के कई अन्य अंगों पर भी बुरा असर डालता है.

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस का शिकार हुए रोगियों के रेस्पिरेटरी सिस्टम में कई तरह की दिक्कतें देखी गई हैं. इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में अमेरिका के प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट ने बताया कि कोविड-19 फेफड़ों के अलावा भी शरीर के कई अन्य अंगों पर भी बुरा असर डालता है.
एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना वायरस शरीर के श्वसन तंत्र के अलावा कई अंगों पर भी बुरा असर डाल रहा है. ये लिवर, किडनी और हार्ट समेत शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए ये जरूरी है कि लोग सिर्फ इस बात पर ध्यान ना दें कि कितनी मौतें हो रही हैं बल्कि ये भी देखें कि कितने लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.
वायरोलॉजिस्ट ने कहा कि यह कहना बहुत मुश्किल है कि भविष्य में संक्रमित होने वाले लोगों में इसके लक्षण दिखाई भी देंगे या नहीं. ये वायरस बहुत जल्दी अपना जेनेटिक रूप नहीं बदलता है. इसे ऐसा करने में दिक्कत होती है. ये वायरस कोई भी गलती नहीं करना चाहता है.
बता दें कि कोरोना संक्रमितों में तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी, जुकाम और बदन दर्द जैसे तमाम लक्षण देखने को मिले हैं. हालांकि कुछ लोगों में बीमारी के लक्षण काफी देरी से नजर आने की वजह से यह ज्यादा खतरनाक बन जाता है