
नोएडा ,यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक 8 गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह घने धुंध की वजह से यह हादसा हुआ।हादसा हाथरस के कोतवाली सदर क्षेत्र के मिढावली के निकट हुआ। धुंध के चलते तेज रफ्तार में आ रही गाड़ियों को साफ नजर नहीं आया और एक के बाद एक 8 गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं। हादसे के चलते कारों की धज्जियां उड़ गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कृष्णा हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया है। क्रेन की सहायता से गाड़ियों को हटाकर रास्ता साफ किया जा रहा है। बता दें कि हर साल धुंध की वजह से ऐसे हादसे होते हैं। पिछले साल कोहरे की वजह से एक साथ 24 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं। हादसे के बाद काफी लंबा जाम लग गया। जिसके कारण स्थिति और खराब हो गई। वहीं पुलिस ने हादसा स्थल से करीब 10 किमी पहले ट्रैफिक को भी रोक दिया। .