डीएम ने कैम्प में प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने की अपील की

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर निधौलीकलां में कैम्प का हुआ आयोजन

डीएम ने कैम्प में प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने की अपील की

एटा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस 09 नवम्बर के अवसर पर निधौलीकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निधौलीकलां में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती ने आयोजित कैम्प का फीता काटकर मौजूद गर्भवती महिलाओं से योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाआंे की जानकारी रखे।

डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सरकार द्वारा तीन चरण में प्रथम वार गर्भवती महिला को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाता है। मैटरनल डेथ की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा गंभीरता से कार्य किया जाए। कैम्प में ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, डायबिटीज, एचआईवी आदि जांचें की जाए।

इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डा0 बीडी भिरौरिया, एमओआईसी डा0 शिवम गुप्ता, काॅर्डीनेटर सपना अग्रवाल सहित अन्य स्वास्थ्य विभागीय कर्मचारीगण, आशा, एएनएम, लाभार्थीगण मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks