
*#Etah… *बैटरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान* *मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया* *आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है* जीटी रोड स्थित खेमका पेट्रोल पंप के पास मुकेश कुमार की बैटरी की दुकान है। गुरुवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।