
#Etah…
जिला जज द्वारा हत्या के आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त
तीस अगस्त को महावीर सिंह निवासी भटमई बागवाला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सुबह चारपाई पर बैठकर चाप पी रहे थे पास में दूसरी चारपाई पर उदयवीर, चचेरे भई गंगाप्रसाद चाय पी रहे थे। आरोपी गांव नगला दयाराम निवासी रामपाल बाइक से आए। भटमई निवासी कायम सिंह पहुंच गए थे। ब्याज के रुपये को लेकर विवाद हुआ आए। कायम सिंह के घरवालें भी आ गए। इन सभी ने मिलकर पिटाई की। गंगाप्रसाद गंभीर चोट आने पर मौत हो गई थी। आरोपी लीलावती, दुर्वीन, रामू, डोरीलाल, भूपेन्द्र, कायम सिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दायर की। जिला जज मृदुलेश कुमार सिंह ने जमानत याचिका निरस्त कर दी है।